Maharajganj

जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जलापूर्ति के सन्दर्भ मे आइएसए से ली फीडबैक,कार्यदायी संस्था की धीमी प्रगति पर व्यक्त किया अंसतोष


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 
 जनपद में संचालित जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा जल निगम व मिशन के अन्य घटकों के साथ की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने रेट्रोफिटिंग के साथ-साथ जल निगम, जेएमसी व रिथविक-कोया द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं की जानकारी ली। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि रेट्रोफिटिंग की कुल 31 परियोजनाओं को पूर्ण किया जा चुका है और इनके माध्यम से कुल 33232 एफएचटीसी दी गयी हैं जो कि शत-प्रतिशत हैं। उन्होंने जलापूर्ति के संदर्भ में आइएसए से फीडबैक लिया। फीडबैक में मनकौरा, खमौरा, बागापार और खजुरिया में पम्प ऑपरेटर को ग्राम पंचायत से मानदेय न मिलने के कारण आपूर्ति बाधित होने पर  निर्देश दिया कि संबंधित ग्राम प्रधान तत्काल पम्प हाउसों को शुरू करवाएं अन्यथा उनके विरुद्ध 95 जी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी  ने जेएमसी द्वारा प्रथम फेज की परियोजनाओं में विलंब पर एल.डी.(लिक्विडेटेड डैमेज) हेतु  अधिशासी निदेशक को पत्र भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने फरवरी तक कवर एग्रीमेंट हो चुके 155 परियोजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया।  उन्होंने सोलर इंस्टालेशन की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और प्रोजेक्ट मैनेजर को टीम बढ़ाकर कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। जल जीवन मिशन फेज-3 की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था रिथविक कोया को  अवशेष 83 परियोजनाओं के कवर एग्रीमेंट 10 फरवरी तक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने संस्था को पाइप लाइन बिछाने के कार्य मे तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने रिथविक की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिशासी निदेशक को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र भेजने के लिए कहा।  जिलाधिकारी  ने निर्माणाधीन परियोजनाओं हेतु विद्युत कनेक्शन के संदर्भ में विद्युत विभाग द्वारा आगणन प्रस्तुत करने के लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। उन्होंने एफएचटीसी डाटा फीडिंग धीमा होने पर इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने अनेक जगहों पर निर्माण कार्यों के टूटने की शिकायत पर संबंधित गांवों के प्रधानों और पीडब्ल्यूडी व आरईडी विभाग के साथ बैठक कर उचित समन्वय बनाने का निर्देश दिया ताकि पाइप लाइन टूटने से जलापूर्ति में होने वाली बाधा को रोका जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन बेहद अहम परियोजना है। इसके सभी घटक मिलकर योजना क्रियान्वयन में तेजी लाएं। बैठक में डीडीओ  राकेश कुमार पांडेय, अधिशासी अभियंता जल निगम आसिफ हुसैन, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रभात सिंह, सहायक अभियंता महेश कुमार सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज